What is Bitcoin & How to Buy Bitcoin
दोस्तों आज कल आप लोगों ने बिटकॉइन के बारे में जरूर सुना होगा। ये डे बाइ डे काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है की ये बिटकॉइन होता क्या है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? अगर आप को एक बिटकॉइन खरीदना है तो किस तरह आप से खरीद सकते हैं और किस तरह बेच सकते हैं? इसके साथ ही अगर आपके मन में बिटकॉइन को लेकर जीतने भी सवाल है वो सारे के सारे आज इस पोस्ट में आसानी से क्लियर हो जायेंगे तो इसके लिए आपको इस वीडियो को लास्ट तक देखना होगा।
![]() |
| What is Bitcoin & How to Buy Bitcoin |
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं बिटकॉइन के। आखिर में ये बिटकॉइन है क्या? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? तो बिटकॉइन बेसिकली एक वर्चुअल क्रिप्टो करंसी है जिसका मतलब ये है की इस पैसे को ना तो आप देख सकते हो ना ही छू सकते हो। ये एक तरह का सीक्रेट पैसा है जिसे आप इंटरनेट में किसी वॉलेट में सेव करके रखते हैं। इसकी मदद से आप इन्टरनेट में किसी भी चीज़ को खरीद सकते हैं या फिर भेज सकते हैं।
अगर मान लीजिए अगर आपको इंटरनेट में कोई चीज़ खरीदना है तो उसकी जगह पे आप वो ले सकते हैं। और उसे बिटकॉइन दे सकते हैं या फिर अगर आप किसी चीज़ को बेचना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं। ये एक तरह का डिजिटल करेन्सी है जो आप इंटरनेट में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे रुपए, डॉलर और पाउंड। ये सारे पैसे होते हैं सम बिटकॉइन भी एक तरह का पैसा ये है बस फर्क इतना है कि इसे आप ना तो छू सकते हो और ना ही देख सकते हो लेकिन इसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह कर सकते हो।
BITCOIN का आविष्कार 2009 में संतोशी नाकामोतो ने किया था। उस वक्त ये करेन्सी इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा कम थी। उस वक्त इसकी कीमत करीब $0.0003 के आसपास थी। और आप गूगल पे जाके सर्च करेंगे 1 BITCOIN PRICE 2009 तो वहाँ पर गूगल आपको क्लियरली बता देगा कि 2009, 2010 और 2011 में एक बिटकॉइन की कीमत कितनी थी? लेकिन अगर आप आज इसे कंपेर करे तो आज एक बिटकॉइन की कीमत करीब $10,000 से भी पार यानी इसकी कीमत लाखों में है तो इसकी जो कीमत है वो दिन प्रतिदिन घटती बढ़ती जाती है। तो कोई फिक्स नहीं है की इसका जो अमाउंट होगा, इसका जो पैसा होगा एक बिट की कीमत वो कितना होगा? इसका जो पैसा वो घटता बढ़ता रहता है।
लेकिन अगर आप को फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत जानी है यानी कारण जो बिटकॉइन की कीमत चल रही है वो आपको पता करना है तो आपको सिम्पली गूगल पे जाके सर्च करना है। वन बिटवीन प्राइस टु एन आर। तो वहाँ पर आपको गूगल बता देगा कि एक बिटकॉइन की कीमत जो फिलहाल हो कितनी है तो इस तरह आप गूगल में जाके एक बिटक्वाइन की कीमत पता कर सकते हैं।
तो दोस्तों यही होता है बिटकॉइन यही इसका यूज़ होता है। आइए अब हम समझ लेते की आखिर में आप किस तरह बिटकॉइन खरीद सकते हैं और किस तरह से सेल कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। तो दोस्तों अब आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर में हम किस तरह खरीद सकते हैं और किस तरह बेच सकते हैं? तो बिटकॉइन को खरीदने के लिए आपको एक मोबाइल ऐप या फिर किसी वेब साइट का सहारा लेना होगा। तो इंडिया में दो ही पॉपुलर वेबसाइट है। सबसे पहले है ZEBPAY और दूसरा है UNOCOIN ये दो पॉपुलर वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और बिटकॉइन को बेच भी सकते हैं। तो इसके लिए आपको इनके वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा और वहाँ पे आपको साइन अप करना होगा। साइन अप मैं आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करना होगा तो वहाँ पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे जैसे की वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट DETAILS। तो जैसे ही आप ये सारे डिटेल्स को सबमिट कर देंगे उसके बाद ये कंपनी आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाइ करेंगे। उसके बाद 24 घंटे बाद आपके अकाउंट को ऐक्टिवेट कर देंगे तो जैसे अकाउंट ऐक्टिवेट हो जाएगा।
उसके बाद आप यहाँ पे लॉगिन करके अपने बैंक अकाउंट से पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। तो डिपॉजिट करने के बाद आप उन पैसे को बिटकॉइन में कन्वर्ट कर सकते हैं। तो यहाँ पे ज़रूरी नहीं है कि आप एक बिट कोई नहीं पूरा खरीदे। आप जीतने मर्जी रुपए का बिटकॉइन खरीद सकते हैं। आप चाहे तो ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹50,000, ₹1,00,000 ₹2,00,000 का आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हैं। तो जैसे ही आप पैसा डिपॉजिट कर लेंगे और आप उस पैसे को आसानी से बिटकॉइन में कन्वर्ट कर सकते हैं और आपको लगता है की हाँ, फिलहाल बिटकॉइन की कीमत काफी अच्छी है। मुझे काफी ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है तो आप उसे आसानी से अपने बैंक अकाउंट में डाइरेक्टली ट्रांसफर कर सकते हैं। तो यही प्रोसेसर होता है बिटकॉइन खरीदने का और बिटकॉइन बेचने का। तो ऐसे आप के APP अंदर आप आसानी से बिटकॉइन खरीद भी सकते हैं और बिटकॉइन बेच भी सकते हैं। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। ये एक तरह से सेफ है और SECURE है।
तो दोस्तों इस तरह आप BITCOIN को खरीद सकते हैं और बिटकॉइन को बेच भी सकते हैं। आई होप आप को समझ में आ गया होगा कि आखिर बिटकॉइन होता क्या है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है और किस तरह बिटकॉइन खरीद सकते हैं और भेज सकते हैं? अगर आपको बिटकॉइन को लेकर अब भी कुछ सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताया। आई होप दोस्तों ये INFORMATION आप लोगो को पसंद आया होगा। तो SUPPORT करें, शेर करे और अगर आपने मुझे सोशल मीडिया में जाके फ़ॉलो कर सकते हैं।
