How To Hide Apps In Samsung Phone
दोस्तों आज मैं आपको बताऊँगा। सैमसंग के फ़ोन में ऐप्स को हाइड कैसे करते हैं बिना किसी ऐप के? जी हाँ दोस्तों, अगर आपके पास एक सैमसंग का फ़ोन है तो आपके फ़ोन में एक ऐसी सीक्रेट सेटिंग है जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप को किसी भी गेम को हाइड कर सकते हैं और जो भी ऐप्स और गेम आप हाइड कर देंगे वो आपके मोबाइल में किसी को भी दिखाई नहीं देगी। कोई भी बंदा उसे यूज़ नहीं कर पाएगा
![]() |
| How To Hide Apps In Samsung Phone |
तो मैं आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप हाइड करके दिखाऊंगा। अभी ये दिखाई दे रहे है। आप देख सकते हैं ठीक है तो आपको क्या करना है? अपने फ़ोन की सेटिंग्स में आ जाना है। सेटिंग में आने के बाद दोस्तों आपको यहाँ पर थोड़ा सा नीचे आना है। यहाँ पर आपको एक सेटिंग मिले गी। होम स्क्रीन आपको इस सेटिंग को ओपन करना है। इसके बाद यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे आना है तो यहाँ पर आपको एक्साइटिंग मिले गी हाइड ऐप्स आपको ये सेटिंग को ओपन कर लेना है। दोस्तों, इस सेटिंग को आप होम स्क्रीन से भी ओपन कर सकते हैं। आपको होम स्क्रीन पर एक सेकंड के लिए दबाना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर सेटिंग्स आइकन मिलेगा। आपको पर क्लिक करना है तो यहाँ से भी दोस्तों आपको हाइड ऐप्स की सेटिंग देखने के लिए मिल जाएगी। आपको हाइड ऐप्स की सेटिंग को ओपन करना है, आपके मोबाइल की सभी ऐप् लिकेशन यहाँ पर दिखाई देगी। अब जो भी आपको आपको हाइड करना है उसे आपको इस तरह से सिलैक्ट करना है। ये सिलैक्ट हो गया ठीक है। इसके बाद यहाँ पर मैं इंस्टाग्राम को भी सिलैक्ट कर लेता हूँ। जितनी भी ऐप्स आप यहाँ पर सेलेक्ट करेंगे वो हिडन ऐप्स वाले सेक्शन में आ जाएगी। आप देख सकते हैं यहाँ पर ऑल ऐप्स और ये हिडन ऐप्स ठीक है। अब यहाँ पर दोस्तों आपको नीचे पर डन? पर क्लिक कर देना है। डन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों ऐप्लिकेशन आपके मोबाइल से हाइड हो जाएगी।
आप देख सकते हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक होम स्क्रीन से हाइड हो गए हैं में आते हैं तो आप देखेंगे ड्रॉ में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक दिखाई नहीं दे रहा है। तो इस तरह से दोस्तों आप सैमसंग के फ़ोन में ऐप्लिकेशन को हाइड कर सकते हैं। आप मान लीजिये आपको ऐप्लिकेशन को अन्न हाइड करना है, वो वापस से लाना है तो इसके लिए भी आपको मोबाइल की सेटिंग्स में आ जाना है। होम स्क्रीन सेटिंग में आना है। इसके बाद आपको हाइड ऐप्स की सेटिंग को ओपन करना है। अब यहाँ पर जो जो ऐप्प आपने हाइड की है आपको हिडन ऐप्स में देखने के लिए मिल जाएगी। ऐप के ऊपर मैं आपको एक आइकन दिखाई देगा। इस पर आपको एक बार टैप करना है जैसे आप इस पर टैप करेंगे। ऐप्लिकेशन हिडन ऐप से जो है वो हट जाएगी।
इसके बाद आपको डन पर क्लिक कर देना है। डन पर क्लिक करने के बाद ऐप्लिकेशन दोस्त ओन हाइड हो जाएगी। अब हम बैग आते है ब्रो में तो आप देखेंगे वापस से फेसबुक और इंस्टाग्राम आ गया है तो इस तरह से दोस्तों आप सैमसंग के फ़ोन में बिना किसी ऐप के ऐप्स और गेम को कर सकते हैं।
.webp)