How to Call Forward on iPhone
दोस्तों अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपने मोबाइल में कॉल डाइवर्ट या फिर कॉल फॉर्वर्डिंग के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर में ये कॉल फॉर्वर्ड यानी कॉल डाई बट क्या होता है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? किस तरह आप अपने मोबाइल में कॉल फॉर्वर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं? तो अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि आखिर मैं कॉल फॉर्वर्ड होता क्या है? इसे किस तरह यूज़ किया जाता है? तो आज के इस वीडियो में मैं आप को इन्हीं सब चीजो के बारे में डिटेल से बताने वाला हूँ तो ये सब जानने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक देखना होगा।
![]() |
| How to Call Forward on iPhone |
कॉल फॉर्वर्ड करना या फिर कॉल डाइवर्ट करना एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर है और लगभग आपको सभी फोन्स के अंदर मिल जाएगा। चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो या फिर एक नॉर्मल फ़ोन हो। ये ऑप्शन आपको पहले से सभी फोन्स के अंदर आसानी से मिल जाता है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आखिर में ये कॉल फॉर्वर्ड या फिर कॉल डाइविंग क्या है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? वैसे किस तरह आप अपने स्मार्टफोन में या फिर नॉर्मल फ़ोन के अंदर कैसे यूज़ कर सकते हैं? आइये सबसे पहले हम जान लेते की आखिर मैं कॉल फॉर्वर्ड होता क्या है? उसके बाद हम जानेगे कि इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों कॉल फॉर्वर्ड करना या फिर कॉल डाइवर्ट करना दोनों सेम ही है। दोनों का मतलब एक ही है। तो अगर हम बात करें कॉल फॉर्वर्डिंग के और उसके वर्ड को समझने की कोशिश करें तो आपको आसानी से समझ में आ जाएगा कि आखिर में ये कॉल फॉर्वर्ड होता क्या है? तो अगर हम बात करें कॉल फॉर्वर्डिंग में सबसे पहले वर्ड की जिसमें आता है कॉल जिसका मतलब ये है की अगर आपको कोई कॉल करता है तो उसका सिंपल मतलब होता है कॉल और उसके बाद अगर हम बात करे फॉर्वर्डिंग की तो फॉर्वर्डिंग का सिंपल मतलब होता है आगे बढ़ाना। यानी आपको जो कोई भी कॉल आया उसे अगर आप दूसरे नंबर में डाइवर्ट करना चाहिए। आगे बनाना चाहें किसी दूसरे नंबर या फिर फ़ोन में तो ये सब आप आसानी से एक कॉल फॉर्वर्ड की मदद से कर सकते हैं। तो बेसिकली यही प्रक्रिया यानी यही प्रोसेसेस कॉल फॉर्वर्डिंग कहलाता है। तो आइए इसे एक एग्जाम्पल के थ्रू समझ लेते हैं कि आखिर में एक कॉल फॉर्वर्डिंग होता क्या है? उसके बाद आपके सारे डाउट्स क्लियर हो जाएंगे।
मान लीजिये आप हो और आप फिलहाल अभी किसी से फ़ोन में बात कर रहे हो और इसी वक्त आपका कोई फ्रेंड या फिर फैमिली आपको कॉल करता है तो ऐसे कंडीशन मैं आपका नंबर बीज़ी बताता है। तो अगर आपका नंबर कभी बिज़ी बताया फिर नॉट रीचेबल बताएं और ऐसे कंडीशन में आपके पास जो कुछ भी कॉल आया आप उसे किसी दूसरे नंबर या फिर दूसरे फ़ोन में? ट्रांसफर करना चाहते हैं उस कॉल को तो ये सब आप आसानी से कॉल फॉर्वर्डिंग की मदद से कर सकते हैं। तो इसी प्रोसेसर को बेसिकली हम कॉल फॉर्वर्डिंग कहते हैं।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर में ये कॉल फॉर्वर्ड करना है फिर कॉल डाइवर्ट करना है। क्या होता है आइए इसे कुछ यूज़ जान लेते हैं। उसके बाद मैं आपको बताऊँगा की किस तरह से यूज़ कर सकते हैं अपने फ़ोन के अंदर तो उसको कॉल फॉर्वर्ड का सबसे पहले यूज़ ये है। मान लीजिए अगर आपके पास कोई दो फ़ोन है और आप दोनों फ़ोन को कैर्री नहीं कर सकते हैं। एक साथ यानी आप दोनों फ़ोन को कहीं लेके नहीं जा सकते। एक साथ तो ऐसे कंडीशन में आप एक फ़ोन की कॉल को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके फ़ोन कभी बिज़ी जाता है या फिर नॉट रीचेबल जाता है तो ऐसे कंडीशन में आप कॉल फॉर्वर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं तो दोस्तों यहाँ पर आपको कॉल फॉर्वर्डिंग के बारे में कुछ जरूरी बात पता होनी चाहिए। जीस तरह आप अपने फ़ोन से कोई कॉल करते है उसके लिए जो चार्जेज लगते हैं, जो पैसे लगते हैं सिर्फ उसी तरह आपको कॉल फॉर्वर्डिंग के लिए भी पैसे लगेंगे। मान लीजिये अगर आपने फ़ोन में कॉल फॉर्वर्डिंग ऐक्टिवेट कर रखा है तो ऐसे में जितनी देर आप बात करोगे उतने पैसे लगेंगे जिससे सबसे आपका आउटगोइंग कॉल है। उसी हिसाब से आपको पैसे लगेंगे। तो अगर आपके मोबाइल में पैसे हैं तो ही आपका जो कॉल है वो डाइवर्ट होगा। दूसरे नंबर में तो ये बातें आपको ध्यान में रखना है।
तो आइए दोस्तों आप सीधा हम चलते हैं मोबाइल की स्क्रीन में और मैं आपको बताता हूँ कि किस तरह आप यूज़ कर सकते हैं कॉल फॉर्वर्डिंग को अपने मोबाइल के अंदर। तो मोबाइल में कॉल फॉर्वर्ड यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कॉल लॉग्स में जाना है या फिर फ़ोन में जाना है और उसके बाद अब आपको यहाँ पर सिम्पली मोड पे क्लिक करना है और उसके बाद Settings पे जाना है तो जैसे ही आप Settings पे जाएंगे तो यहाँ पर आपका जो कॉल सेटिंगों ओपन हो जाएगा। ध्यान रहे लगभग सभी ऐन्ड्रॉइड फ़ोन में कॉल सैटिंग्ज़ ओपन करने का यही प्रोसीज़र है। लेकिन जो नॉर्मल फोन्स होते हैं। उसमें कॉल फॉर्वर्ड यूज़ करने के लिए यानी कॉल्स जाने के लिए थोड़ा अलग है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना होगा।
वहाँ पर आपको चेक करना होगा की कहा पर आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा जो नॉर्मल फोन्स होते हैं। अगर ऐन्ड्रॉइड फ़ोन है तो आपको सिंपल यही प्रोसेसर फॉलो करना है। तो इसके बाद अब आपको यहाँ पर बेसिकली दिखाया जाएगा। कही पे कॉल फॉर्वर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा तो यहाँ पर आपको चेक करना है की कहाँ कॉल फॉर्वर्ड या फिर कॉल डाइवर्ट का ऑप्शन है तो बेसिकली मेरे मोबाइल में कॉल फॉर्वर्डिंग पे जाने के लिए सिम्पली पे क्लिक करना है। तो जैसे आप पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको दिख जाएगा कॉल फॉर्वर्डिंग का तो आपको सिम्पली इस पे क्लिक करना है जैसे आप उस पे क्लिक करेंगे तो आपको Voice Call पे क्लिक करना है।
तो जैसे ही आप Voice Call पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलता है ऑलवेज फोर्वर्ड। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपने फ़ोन में जो भी आये कॉल को हमेशा के लिए किसी दूसरे नंबर पे फॉर्वर्ड करना चाहते हैं तो सिम्पली आपको यहाँ पे नंबर डालना है और सिम्पली एनेबल पे क्लिक कर देना है। इसके अलावा अगर इस आप डिऐक्टिवेट यानी बंद करना चाहते हैं तो यहाँ से आपको सिम्पली नंबर को डिलीट कर देना है और सेव कर देना तो ये बंद हो जाएगा। इसके बाद जो दूसरा ऑप्शन आता है फोर्वर्ड वैन बिज़ी जिसका मतलब ये है की अगर आपका नंबर कभी बिज़ी जाता है तो यहाँ पर आपको सिम्पली उस नंबर को डाल देना है जिसपे भी आप अपने जब भी नंबर बीज़ी जाए तो उसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
तो यहाँ पर आपको उसका नंबर डाल देना तो ये बेसिकली तो बेसिकली यहाँ पर ये एयरटेल का नंबर है तो मेरा फ़ोन जब भी बीज़ी जाता है तो डाइरेक्टली और एयरटेल में ट्रांसफर हो जाता है और मेरा फ़ोन बीज़ी बताने लग जाता है। इसके बाद जो तीसरा ऑप्शन आता है फोर्वर्ड मेन अनान सर इसका मतलब यह है कि अगर आपका फ़ोन कभी नसर हो जाता है तो ऑटोमेटिकली आपका जो कॉल है वो दूसरे नंबर पे ट्रांसफर हो जाएगा। इसके बाद जो फोर्थ ऑप्शन आता है जिसका नाम है फोर्वर्ड वैन अनरीचेबल जिसका मतलब ये है अगर आपका फ़ोन कभी अनरीचेबल जाता है तो ऐसे कंडीशन में आपके पास जो भी कॉल आया तो उसे आप डाइरेक्टली ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी दूसरे फ़ोन में तो यहाँ पर बेसिकली एयरटेल का नंबर है तो जब भी मेरा फ़ोन अनरीचेबल जाता है तो एयरटेल के कस्टमर केयर में ट्रांसफर हो जाता है और उसके बाद ऑटोमैटिकली हम एक मैसेज शो होता है की जिंस नंबर पे भी आप फ़ोन कर रहे हैं वो अनरीचेबल जा रहा है तो बेसिकली ये सब इसी तरह काम करता है तो ध्यान नहीं। यहाँ पर आप जीस भी ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो आप कर सकते हैं। कॉल फॉर्वर्डिंग के अंदर।
Conclusion
तो दोस्तों आपने देखा कि कितने आसानी से आप अपने मोबाइल के अंदर कॉल फॉर्वर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आई होप बाप को सुनना आ गया होगा कि आखिर में एक कॉल फॉर्वर्डिंग होता क्या है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? अरे किस तरह से आप अपने मोबाइल के अंदर यूज़ कर सकते हैं? आई होप आपको यह वीडियो पसंद आया होगा? दोस्तों बस इतना ही पोस्ट पसंद आये तो Share जरूर करें, मन में कुछ सवाल हो तो नीचे कमेंट कर रहे हैं और अगर आपने अभी तक मुझे Social Media में फॉलो नहीं किया तो आप मुझे वहाँ पे जाके फ़ॉलो कर सकते हैं।
