How To Win Every 1 Vs 4 Fight in Free Fire

 टिप्स एण्ड ट्रिक्स लेकर दोबारा से आ गए क्या आप अपनी टीम के साथ CS RANK के अंदर राउंड कोव जीत नहीं  पाते? या फिर कभी कभी आप अकेले बसते हों? 1 VS 4 सिचुएशन होता है तो आप जा के सामने वाले बंदू के हाथों से हो जाते हो नहीं गलती इसमें आपकी नहीं गलती मेरी है टिप्स एण्ड ट्रिक्स बनाना मैं नहीं छोड़ दिया था बट अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ नहीं करना। इस पोस्ट को बिल्कुल एंड तक देखना है। सच बता रहा हूँ इस पोस्ट में जो आपको सीखने को मिलेगा ना वो सच मैं आपको एक नेक्स्ट लेवल का प्लेयर बनाएगा। आप किसी को 1 VS 4 मार सकते हो और किसी भी टीम को मार सकते हो। आप हर एक राउंड CS RANK में विन करोगे आपका टीम सबसे ज्यादा स्ट्रांग टीम बन जाएगा सीएस का

How To Win Every 1 Vs 4 Fight in Free Fire
How To Win Every 1 Vs 4 Fight in Free Fire

यहाँ पे इस वाले क्लिप पे देखो मेरे तीन टीममेट्स डाउन हो चूके हैं मैं बचा हूँ यहाँ पे अकेला आप सामने वाले चार प्लेट्स मुझे ईज़ अली मार सकते हैं यहाँ पे बहुत ही आसानी से मार सकते हैं पर यहाँ पे कुछ और ही हो गया। अब पूरे क्लिप को बिल्कुल ध्यान से देख रहा है। वाले ने मेरेको मार दिया मारा भाई। अरे यार, मेरे को खाना खाने मिला है बहुत बहुत किया बहुत। ओके, दो प्लेयर्स को मैंने यहाँ पे डाउन कर दिया अब भी नीचे दो प्लेयर बच्चे और मेरा हेल्थ बचा है सिर्फ 11 मैं यहाँ पेमेंट करता हूँ जल्दी जल्दी तीसरा प्लेयर भी आ गया। और यहाँ पे मैंने तीसरे प्लेयर को भी खत्म कर दिया। अब इसका चौथा प्लेयर आ रहा है। इस बाइ इनकी गलती क्या थी, पता है इनकी गलती क्या थी? एक एक करके आ रहे हैं। ये लोग साथ में आ सकते थे, चार बंदे थे और हर एक टीम यही गलती करता है।

हमेशा अब आप लोगों ने इस क्लिप में जैसा की देखा सामने वाले प्लेयर्स एक एक करके आया। वो एक एक करके क्यों आया मुझे मारने के लिए? क्योंकि एक एक बंदे को जीतने भी प्लेयर्स थे उस टीम में सबको किल चाहिए था मैं जाऊंगा मैं उसको मार के किले लूँगा, मैं जाऊंगा मैं उसको मार के किले के अपने टीम को जीता दूंगा। बट इन लोगों ने ये नहीं सोचा की अगर चारों साथ में जाएंगे तो हम ईज़ी उसको मार के राउंड को विन कर सकते हैं। 

अगर हम कोई भी गेम खेल रहा हूँ अपने टीम के साथ तो हमारा मेन फोकस यही रहना चाहिए की हम किसी भी तरह उस वाले गेम को जीते ना की मैं सबसे ज्यादा किल करूँगा। मैं अपनी टीम का सबसे ज्यादा प्रो प्लेयर बनूँगा। आप पीछे खड़े होकर डैमेज ही क्यों ना दे रहे हो? आपके तीन प्लेयर जाके सारे के सारे किले ले बट अगर आपका टीम जीतता है तो आप एक प्रो प्लेयर हो वरना सामने वाले अगर आप को मार के चले जाएंगे, आपका 10 किल भी क्यों ना हो? बट आपकी इज्जत कहाँ रह गयी? यार 

नंबर वन खेल के पीछे कभी नहीं भागना है और एक एक करके कभी भी रस मत करना बंदे के ऊपर वो आपके पूरे SQUAD को खत्म कर सकता है। अब हमने ENEMY का पर्सपेक्टिव सामने वाले की गलती तो देख ली, पर अब हम अपना पॉइंट ऑफ क्यूँ देखेंगे कि हमने ऐसा क्या किया? ऐसी कौन सी ट्रेक या फिर टिप्स का यूज़ किया जिसकी वजह से हम चार के चार प्लेयर्स को मार पाए? अपने आप ही नोटिस किया होगा। मैंने जैसे ही दो बंदे को या फिर तीन बंदे को मार दिया, उसके बाद में नीचे कूद सकता था। एक या दो बच्चे हुए बन्दों को मारने के लिए बट मैं यहाँ पे नहीं कूदा, मैं यहीं के यहीं खड़ा रहा। इसे कहते है पेशेंट्स

फिर होल्ड करना यहाँ पे आप एक और क्लिप देखो मैंने यहाँ पे एक बंदे को डाउन किया बट उसके टीम मेट ने उसको रिवाइज़ दे दिया। मैं सामने की ओर गया, मैंने फिर से उसको डाउन किया। एक और प्लेयर आया मैंने उसको भी डाउन किया है। अब मैं यहाँ पे आराम से कवर ले के बैठ गया। मैंने अपने आप को हील किया जैसे एक प्लेयर आया उसको रिवाइज़ देने के लिए उसको नहीं पता मैं कहाँ हूँ, मैंने अपना यहाँ पे पोज़ीशन भी रिवील नहीं किया। जैसे वो आया मैंने उसको ईज़ अली डाउन कर दिया। मैं यहाँ पे खड़ा हूँ देखते वो कब तक आता है और किधर से आता है वो देखो वहाँ पे बंदा आया, उसको नहीं पता मैं कहाँ पे हूँ वो उधर मेरे को ढूंढने के लिए गया और यहाँ पे वो वाला बंदा भी खत्म

कुछ शब्दों में नहीं बता सकता कि अगर आप होल्ड करोगे ना सामने वाले के आने का वेट करोगे तो आप वीज़्ली चार या आठ बंदे भी एक एक करके आएँगे। आप उनको मार सकते हो। अगर आप किसी स्क्वेर के बीच के आप किसी दो बंदे के भी बीच में जा के कूद जाओगे ना, वो लोग आपको बहुत ही आसानी से मार देंगे तो अपने पोज़ीशन को रिवील मत करो। कहाँ हो आप ये सामने वाले को अगर पता भी हो तो वहाँ से निकलो ही मत और ऐसे सिचुएशन पे जहाँ पे 1VS2 1VS3 1VS4 हो रहा है वहाँ पे तो बिल्कुल भी नहीं भाई जितना हो सके अपने आप को कवर में रखो, एक एक करके आएगा और आप एक एक करके मारोगे साइलेंटली मारो पता नहीं चलना चाहिए। खत्म हो जाएंगे।

आपको भी नहीं पता चलेगा और उनको भी नहीं पता चलेगा क्या हो रहा है गेम के अंदर क्यों मर रहे हैं हम? एक ही प्लेयर हम सबको मार दे रहा है। देखो इस वाली क्लिप में भी ऐसा ही हुआ। मैं बहुत ज्यादा डैमेज खाने के बाद यहाँ पे मेडिकेट कर रहा था। बंदे को लगा कि डैमेज रस मार देते हैं भाई, ऐसे रस मारोगे तो मरोगे ना ऐसे नहीं मारना चाहिए। रस पीछे से भी एक प्लेयर आ गया था और मेरे प्लेयर ने मेरे को बता दिया तो उसको भी मैंने ईजली मार दिया और यहाँ पे नेट आया उसका फिर से मैं जाके कवर में बैठ गया। मेरे को कुछ करना ही नहीं है। तुम लोगों को जो करना है नेट वेट जो करना है करो, मैं आराम से कवर में बैठा रहूँगा। एक एक करके तुम लोग आओगे?

मुझे पता है और सबको मैं मारता रहूँगा सपने अंदर आप पेशेंट्स अलाउ होल्ड करके बैठो पता नहीं आप कितने अच्छे अच्छे प्लेयर्स को कितनी आसानी से मार पाओगे। आपको खुद नहीं पता क्योंकि पूरे गेम के अंदर जो भी गेम खेलने आ रहा है, सब कोकिल चाहिए। सबको प्लेयर बनना अपने टीममेट्स में सबको किंग बनना है। भाई मैंने 10 किलो कर दिया। मैंने 14 किलो कर दिया। उसी चक्कर में बंदेरस करते और उसी का फायदा उठाकर आप उनको EASILY मार दोगे तो आई होप ये वाली बात आप अच्छे से समझ गए होंगे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url