How to Delete, Merge & Increase Hard Disk Partition

दोस्तों आप यूज़ करते हो कंप्यूटर या फिर लैपटॉप डिवाइस तो आपको हार्ड डिस्क पार्टीशन के बारे में जरूर पता होगा की ये क्या होता है इसका बेसिकली क्या यूज़ है? लेकिन शायद आपको यह नहीं पता की एक्स्ट्रा हार्ड डिस्क पार्टीशन को कैसे डिलीट करते हैं और उसके बाद यही डिस्क पार्टीशन को आप किसी दूसरे पार्टीशन में कैसे ऐड कर सकते हो। तो आज के मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप एक्स्ट्रा पार्टीशन को कैसे डिलीट कर सकते हैं और उसके बाद यही पार्टीशन को जो डिलीट किया है।

How to Delete, Merge & Increase Hard Disk Partition
How to Delete, Merge & Increase Hard Disk Partition


उसे कैसे दूसरे पार्टीशन में ऐड कर सकते हो यानी मर्ज कर सकते हो और उसके बाद आप किसी भी पार्टिशन के वॉल्यूम को कैसे बढ़ा सकते हैं। तो ये सब जानने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा।

दोस्तों कई बार हम अपने सिस्टम में कुछ ज्यादा ही पार्टिशन बना देते हैं, जिसकी वजह से हमारे सिस्टम में कुछ पार्टिशन ऐसे रह जाते हैं जिनका हम बिलकुल भी यूज़ नहीं करते। यानी एक्स्ट्रा पार्टिशन बन जाता है। फिर दोस्तों कई बार एक्स्ट्रा पार्टीशन बनाने की वजह से हमारे जरूरी पार्टीशन में कई बार स्टोरेज कम पड़ जाता है। फिर हम सोचते हैं कि कैसे हम इसके स्टोरेज साइज को कैसे बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों आइए जान लेते हैं। कैसे आप किसी भी एक्स्ट्रा पार्टीशन को कैसे डिलीट कर सकते हैं? उसके बाद आप इस डिलीट पार्टीशन को कैसे ऐड कर सकते हैं। दूसरे पार्टीशन में तो यहाँ पर आप देख सकते हैं। मेरे पास एक्स्ट्रा पार्टिशन पड़ा हुआ है, ड्राइव का लेटर है एच तो जैसे ही मैं इसे ओपन करता हूँ तो यहाँ पर आपको कुछ भी नहीं दिखाई देगा। एकदम खाली पड़ा हुआ है तो ये एक्स्ट्रा पार्टिशन है।

तो मैं अब आपको इस पार्टीशन को डिलीट कर के दिखाऊंगा और इस पार्टीशन को मैं किसी दूसरे पार्टीशन में मर्ज कर के दिखाऊंगा यानी ऐड करके दिखाऊंगा तो इसके लिए आपको सिम्पली My Computer पर राइट क्लिक करना है। तो चलिए आप माइ कंप्यूटर में जाते हैं तो यहाँ पर मैंने इसे राइट क्लिक करा और उसके बाद आपको सिम्पली मैनेज पे क्लिक करना है। तो जैसे आप मैनेज पे क्लिक करते हैं तो यहाँ पर ये कंप्यूटर मैनेजमेंट का स्क्रीन ओपन हो जायेगा। उसके बाद आपको सिम्पली यहाँ पे डिस्क मैनेजमेंट पे क्लिक करना है। तो जैसे आप डिस्क मैनेजमेंट पे क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके कंप्यूटर में जीतने भी पार्टिशन है। वो आपको यहाँ पे दिखाई देने लगेगा। आप चाहे तो यहाँ से पार्टिशन भी कर सकता है।

तो यहाँ पर आप देख सकते हैं मेरे पास एक्स्ट्रा पार्टिशन पड़ा हुआ है, ये पार्टिशन मैंने बेसिकली My Drive से क्रिएट करा है तो मैं इस पार्टीशन को सिम्पली डिलीट कर देता हूँ। तो इस पार्टीशन को डिलीट करने के लिए आपको सिम्पली इस पर राइट क्लिक करना है और उसके बाद यहाँ पर आपको सिम्पली डिलीट वॉल्यूम का ऑप्शन मिल जाएगा तो इसमें सिम्पली क्लिक करके आपको पे क्लिक करना है। तो जैसे आप इस पे क्लिक करेंगे तो आपका पार्टिशन है वो डिलीट हो जाएगा। उसके बाद आपको यहाँ पर ये अन्न लोकेटेड दिखाएगा। लेकिन यह पार्टिशन पूरी तरह डिलीट नहीं हुआ है। तो अब मैं आपको ये पार्टीशन को ऐड करके दिखाऊंगा। इस पार्टीशन में ध्यान रहे आपने जीस पार्टीशन को जिंस किसी भी पार्टीशन से क्रिएट करा। फॉर एग्जाम्पल यहाँ पर मेरे पास एक माइ ड्राइव है। मैंने इस पार्टीशन में से इस पार्टीशन को क्रिएट कराया है। तो ऐसे में आप इस अन्न लोकेटेड यानी ऑडिट पार्टीशन को सिर्फ इसी पार्टीशन में ऐड कर सकते हो और किसी दूसरे पार्टीशन में ऐड नहीं कर सकते।

तो यहाँ पर आप देख सकते हैं अगर मैं किसी दूसरे पार्टीशन में C-Drive मैं जाता हूँ तो यहाँ पर आपको Extend Volume Ka Option नहीं मिलेगा। अगर आप इस पे क्लिक करते हैं राइट क्लिक करके तो यहाँ पर भी आपको एक्स्ट्रा वॉल्यूम का ऑप्शन नहीं मिलेगा। अगर आप इस पे क्लिक करते हैं, राइट क्लिक करते हैं तो यहाँ पर आपको एक स्टैंड वॉलेट का ऑप्शन मिल जायेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने इसी ड्राइव से ये पार्टिशन क्रिएट कराया है। तो ऐसे में आप ये पार्टीशन को सिर्फ इसी ड्राइव के अंदर ऐड कर सकते हो। तो चलिए हम इसे ऐड करते हैं तो यहाँ पे मैंने सिम्पली से ऐड करा और उसके बाद यहाँ पर सिम्पली मैंने एक स्टैंड वॉल्यूम पे क्लिक करा तो जैसे आप एक स्टैंड वॉल्यूम पे क्लिक करेंगे तो आपको उसके बाद नेक्स्ट पे करना है और उसके बाद आपको सिम्पली नेक्स्ट पे क्लिक करना है।

उसके बाद आपको फिर इसपे क्लिक करना है। तो जैसे आप फिनिश पे क्लिक करेंगे तो आप देख सकते हैं। इसका साइज इन्क्रीज़ हो गया। यानी जो भी रिलेटेड पार्टीशन था वो इस पार्टिशन के अंदर ऐड हो गया। अगर आपको सी ड्राइव के अंदर पार्टीशन को ऐड करना है तो ऐसे में अपने सी ड्राइव से जो भी पार्टिशन बना हुआ है फॉर एग्ज़ैम्पल मैंने सी ड्राइव से ये दोनों पार्टिशन बना हुआ है। तो ऐसे में आपको इन दोनों पार्टीशन को पहले डिलीट करना होगा। उसके बाद ही आपसी ड्राइव के अंदर इन दोनों पार्टीशन के साइज को ऐड कर सकते हैं।

तो दोस्तों आपने देखा कि कितनी आसानी से आप किसी भी पार्टिशन को डिलीट कर सकते हैं और उसके बाद इससे आप ऐड कर सकते हो तो यहाँ पर कुछ लिमिटेशन है। आप किसी भी पार्टीशन को किसी भी पार्टीशन में ऐड नहीं कर सकते यानी जीस टाइप से आपने पार्टीशन को क्रिएट कराया है उसी पार्टीशन में आप उसे ऐड कर सकते हो। किसी दूसरे ड्राइव में ऐड नहीं कर सकते तो ये सब करने के लिए उससे पहले आपको अपने पार्टीशन को डिलीट करना होगा। तभी आप ऐड कर सकते हैं। तो आप अपने सीख लिया है कि कैसे आप एक्स्ट्रा पार्टीशन को डिलीट कर सकते हैं और कैसे दूसरे पार्टीशन में ऐड कर सकते हैं।

तो दोस्तों इतना ही अगर आपको Information पसंद आये तो शेयर ज़रूर करे और जीवन में कुछ भी सवाल है जो आप मुझ से पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें और आपको मुझसे पर्सनली चैट करना है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं। वहाँ पे मैसेज कर सकते हैं।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url