VIX Options Trading Strategy for Intraday

दोस्तों, आज हम ऑप्शन ट्रेनिंग स्ट्रैटिजी को समझने वाले हैं और आज हम सबसे पहले इस स्ट्रैटिजी को समझने वाले हैं जिसका नाम है विक्स ऑप्शन ट्रेनिंग स्ट्रैटिजी दोस्तों विक्स क्या होता है इसके विषय में मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। 

INDIA VIX Options Trading Strategy for Intraday
INDIA VIX Options Trading Strategy for Intraday

दोस्तों की यह ऑप्शन स्ट्रैटिजी सिर्फ और सिर्फ इंट्राडे के लिए वैलिड है। इसके हिसाब से आप ऑप्शंस को नेक्स्ट डे के लिए होल्ड नहीं कर सकते हो। जो भी ऑप्शन साहब इस स्ट्रैटिजी के हिसाब से बाइक करते हैं उन ट्रेड को आपको आज ही क्लोज़ भी करना है। इस बात का आप विशेष ध्यान रखें। दोस्तों सबसे पहले आपको विक्स का यूज़ करके निफ्टी की डेली रेंज का पता करना आना चाहिए और आपको निफ्टी की रेंज का दिन में तीन बार पता लगाना है। एक बार तो सुबह 915 पर मार्केट खुलते ही दूसरी बार दोपहर 12:00 बजे और तीसरी बार दोपहर 2:00 बजे तीन बार आपको निफ्टी की रेंज का पता इसलिए करना ही क्योंकि विकास की जो वैल्यू है वो भी लगातार बदलती रहती है।

दोस्तों स्ट्रैटिजी यूज़ करके हम निफ्टी की डेली रेंज का कैसे पता लगा सकते हैं? इसके विषय में मैं आपको वाले विडिओ में ही बता चुका हूँ और मुझे उम्मीद है कि आपने इसे सीख भी लिया होगा। तो चलिए सबसे पहले हम इंडिया विक्स की हेल्प सही निफ्टी की डेली रेंज का पता लगा लेते हैं तो हम सीधा गूगल पर जाते ही और यहाँ पर सर्च करते हैं। एनएसई इंडिया ऑप्शन चैन इसके बाद आपके सामने यह वेब पेज खुलेगा। इसमें आपको पहला ऑप्शन दिखाई देगा। ऑप्शन चैन का आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मार्केट डेटा के ऑप्शन पर जाना है। इसमें आपको दिखाई देगा इन डी सी एस का ऑप्शन। आपको इस पर क्लिक करना ही अब आपको नीचे की तरफ इंडिया विक्स का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके सामने इंडिया विक्स की करेंट वैल्यू 11.27 की दिखाई दे रही होगी। अब इस वैल्यू से हमें निफ्टी की डेली रेंज का पता करना है।

अब जैसा कि हमें निफ्टी की डेली रेंज का पता करना है तो हमें विकास के इस फॉर्मूले का यूज़ करता हूँ करंट विकास वैल्यू डिवाइडेड बाय टाइम स्क्वेर रूट वैल्यू तो करेंट विकास वैल्यू है 11.27 और डेली रेंज का स्क्वेर रूट वैल्यू है। 19.10 तो हमारे सामने डेली रेंज से निकलकर आएगी 0.59% की और हमें यहाँ पर निफ्टी की डेली रेंज का पता करने के लिए आज के निफ्टी के ओपन प्राइस का यूज़ करना ही मतलब की। आज निफ्टी अपने ओपन प्राइस से अभी की विक्स की वैल्यू से 0.59% ऊपर जा सकती है या नीचे जा सकती है। यहाँ पर आप इस बात को अच्छे से समझ लीजिए। सिविक्स हमें यह नहीं बताता है कि निफ्टी ऊपर जाएगी या नीचे जाएगी। यहाँ हमें निफ्टी की बस एक रेंज बताता है तो आज का निफ्टी का ओपन प्राइस है। ₹18,908.15 मतलब की निफ्टी ₹18,908.15 से 0.59% ऊपर जा सकती है या नीचे जा सकती है। यानी की निफ्टी 18,908.15 से ऊपर की तरफ 19,019.70 तक जा सकती है। या नीचे की तरफ 18,705 नौ तक जा सकती है।

यहाँ पर आप इस बात का ध्यान रखें कि हमें चार्ट की टाइम फ्रेम से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यहाँ पर हम केवल विकास की रेंज के हिसाब से ट्रेड करने वाले हैं। तो अब हमें इसका यूज़ ऑप्शन ट्रेनिंग में कुछ इस प्रकार करना है कि जब निफ्टी अपनी अपर रेंज 19,019.70 को टच करें तब हमें इस समय जो निफ्टी का एट द मनी का पुट ऑप्शन हो उसे बाइक करना ही क्योंकि निफ्टी अपनी अपर रेंज को टच करके नीचे ही आएगी इंडिया विक्स के हिसाब से निफ्टी इस अपर रेंज के ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसके विपरीत जब निफ्टी अपनी लोअर रेंज 18,796.59 को टच करें तब हमें इस समय जो निफ्टी का एट द मनी का कॉल ऑप्शन हो उसे बाइक करना है क्योंकि निफ्टी अपनी लोअर रेंज को टच कर के ऊपर ही आएगी। इंडिया विक्स के हिसाब से निफ्टी इस लोअर रेंज के नीचे नहीं जाना चाहिए। साथ ही इसमें आपको स्टॉक निफ्टी की रेंज के ऊपर और नीचे का लगाना ही मतलब की अगर निफ्टी अपनी अपर रेंज के ऊपर चली जाए तो आपको पुट ऑप्शन से एग्ज़िट कर लेना है और अगर निफ्टी अपनी लोअर रेंज के नीचे चली जाए तो आपको कॉल ऑप्शन से एग्ज़िट कर लेना ही साथ ही आपको रिस्क रिवॉर्ड रेशों का भी पूरा पूरा ध्यान रखना है।

इस स्ट्रैटिजी के साथ कोई टारगेट फिक्स नहीं होता है। आपको जैसे ही लगे कि अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा है तो आपको तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना है। पर हाँ, ध्यान रहे कि आपको मार्केट को अपर रेंज या लोअर रेंज को टच करने देना है। टच करने से पहले ही ट्रेड मैं नहीं कूद पड़ना ही। तभी तो यह बात साबित होगी कि ट्रेडिग इस 90% वेटिंग ऐंड जस्ट 10% ट्रेनिंग और इस बात को हमेशा दिमाग में रखें कि आपको वीक्स की वैल्यू दिन में तीन बार चेक करना है तो दोस्तों, आज हमने ऑप्शन ट्रेनिंग की इंडिया विक्स की स्ट्रैटिजी को समझा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url