How to Transfer Photos from Iphone to Computer without USB Cable - in Hindi
दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल से कंप्यूटर में या फिर कंप्यूटर से मोबाइल में डेटा जैसे Photos & Videos हो। इन सब चीज़ को ट्रांसफर करने के लिए यानी कॉपी करने के लिए Basically हम एक USB Cable का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप बिना USB Cable के यानी Wirelessly अपने Computer से जीतने भी Photos Videos या फिर Documents हो, उसे आप आसानी से मोबाइल में भेज सकते हैं। या फिर आप चाहे तो मोबाइल से जीतने भी सारे Documents Photos या Videos से वो आप अपने कंप्यूटर में भेज सकते हैं, बिना किसी Wire के यानी Wirelessly तो ये सब आप कैसे कर सकते हैं, ये जानने के लिए आखिर तक बने रहे ।
तो दोस्तों कई बार हम अपने कामों से बाहर चले जाते हैं तो अक्सर ऐसा भी हो जाता है कि हमें किसी दूसरे कंप्यूटर से कुछ जरूरी Documents फिर Files हो। वो Save करने होते है अपने किसी Storage Device में ताकि हम उसे आसानी से घर जा के Excess कर सके। लेकिन ऐसी Condition में हमारे पास उस वक्त ना तो कोई Pen-Drive होता है, ना ही कोई USB Cable होता है जिसकी मदद से हम अपने Mobile में या फिर Pen-Drive में डेटा को स्टोर कर सके और घर जाके उसे आसानी से Excess कर सके। तो ऐसे Condition में हमें समझ में नहीं आता कि हमें क्या करना चाहिए?
तो दोस्तों यहीं पर काम आता है। Wirelessly जी हाँ दोस्तों आप वायरलेस ली यानी बिना किसी वायर के किसी भी कंप्यूटर से मोबाइल में या फिर मोबाइल से कंप्यूटर में डेटा को Transfer कर सकते हैं और उसे Use कर सकते हैं। तो आइये जान लेते हैं की आखिर में कैसे आप किसी भी मोबाइल से कंप्यूटर में या फिर कंप्यूटर से मोबाइल में डेटा को Transfer कर सकते हैं। वो भी बिना किसी Wire की मदद से तो कंप्यूटर से मोबाइल में डेटा उसको Transfer करने के लिए Wirelessly सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के Browser पे जाना है और आपको Type करना है Drfoneair.Wondershare.com और उसके बाद आपको Enter Press करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है। तो जैसे आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उसके बाद अब आपको यहाँ पर Add Your Files पे क्लिक करना है। तो जैसे आप Add Your Files पे क्लिक करेंगे तो उसके बाद अब आपको यहाँ पर फाइल सिलैक्ट करना है जो भी आप भेजना चाहते हैं किसी भी मोबाइल में वायरलेस ली यानी ऑनलाइन तो उसके बाद अब आपको सिम्पली ओपन पे क्लिक करना है तो ये फाइल लोड हो जायेगा। उसके बाद आपको सिम्पली सेंड पे क्लिक करना है। तो इसके बाद अब आपको क्या करना है? अपने मोबाइल पे आना है और मोबाइल पे एक ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल करना है जिसका नाम है डॉक्टर फ़ोन। आप इसे आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो डाउनलोड करने के बाद आपको Simply इसे Open करना है। Open करने के बाद अब आपको Simply Transfer पे क्लिक करना है। इसके साथ ही आपको कई और भी Features मिलेंगे जैसे फ़ोन को Backup करना है, Recycle करना है, Clone करना है या फिर Root करना है।
तो अगर आपको डेटा ट्रांसफर करना है कंप्यूटर से मोबाइल में तो उसके लिए आपको सिम्पली ट्रांसफर पे क्लिक करना है। ट्रांसफर पे क्लिक करने के बाद आपको यहाँ से इसी पे क्लिक करना है तो रिसीव पे क्लिक करने के बाद अब आपके कंप्यूटर में जो भी नंबर दिखाई दे रहा है, सिक्स डिजिट का कोड वो आपको सिम्पली एंटर करना है For Example यहाँ पर दिखाइ दे रहा है 567923 और उसके बाद सिम्पली इस पे क्लिक कर देना है तो आपके मोबाइल में जो भी फाइल अपने कंप्यूटर से Send करा था वो आ चूका है। आप चाहें तो इस फाइल को Check भी कर सकते हैं। आप देख सकते हैं यहाँ पर यह फाइल Send हो चुका है। कंप्यूटर से मोबाइल में तो इस तरह आप मोबाइल से कंप्यूटर में यदि आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में भी Send करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिम्पली Send पे क्लिक करना है और फाइल को सेलेक्ट करना है और सिम्पली सेंड पे क्लिक करना है तो सेंड पे क्लिक करने के बाद आपको सेम अपने कंप्यूटर के Browser पे आना है और आपको Receive पे क्लिक करना है। इसी पे क्लिक करने के बाद आपको सिम्पली वो Six Digit Code Enter करना है जो भी आपके मोबाइल में दिखाई दे रहा है। तो जैसे आप एंटर करेंगे तो आपको सिम्पली Receive पे क्लिक करना है तो Receive पे क्लिक करते हैं। आप देख सकते हैं जो आपका जो फाइल है वो डाउनलोड के लिए लिंक आ गया तो उसके बाद इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसे यूज़ कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आपने देखा कि कितनी आसानी से आप किसी भी मोबाइल से कंप्यूटर में या फिर कंप्यूटर से मोबाइल में वायरलेस लिए डेटा को ट्रांसफर कर सकते है। फ्री में बस इतना ही Article पसंद आये तो Share जरूर करें, कुछ भी सवाल हो तो नीचे Comment Box मे Comment करें और आपको मुझसे Personally Chat करना है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं, Message कर सकते हैं।


