How to Extract rar file - What is a RAR File
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और आप इंटरनेट से कई सारे फाइल्स को रोजाना डाउनलोड करते हैं तो आपने कभी ना कभी RAR या फिर ZIP फाइल को जरूर डाउनलोड करा होगा। लेकिन क्या आपको पता है की आखिर में यह ज़िप फाइल और RAR फाइल क्या होता है? इसका बेसिकली क्या यूज़ है? कैसे आप ज़िप फाइल सको, ओपन कर सकते हैं और कैसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप सिस्टम में एक ज़िप या फिर फाइल को क्रिएट कर सकते हैं? तो आज के इस पोस्ट में मैं आप को इन्हीं सब चीजो के बारे में बताने वाला हूँ तो ये सब जानने के लिए आपके पोस्ट को लास्ट तक देखना होगा।
![]() |
| How to Extract rar file - What is a RAR File |
दोस्तों ZIP और RAR फाइल तो पॉपुलर फाइल फॉरमैट है। आपने देखा होगा जब भी आप इंटरनेट से कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं तो वहाँ पर आपको जो भी फाइल दिखाई देता था, वो ज्यादातर आपको ज़िप या फिर फाइल फॉर्मेट में ही मिलेगा। तो आइये आखिर में जान लेते हैं की ये ZIP और RAR फाइल होता क्या है?
ज़िप और रार एक तरह का आर्काइव्ड फाइल होता है जिसका मतलब ये है की इस फाइल के अंदर आप कही सारे फाइल फ़ोल्डर डॉक्यूमेंट्स को ऐड करके एक सिंगल फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो। तो इस तरह की फाइल को बेसिकली हम ZIP या फिर RAR फाइल कहते हैं। इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यानी फायदा ये है की जैसे ही आप इस फाइल को कन्वर्ट कर देते हैं या फिर ज़िप फाइल के अंदर तो आपका जो फाइल है वो कंप्रेस हो जाता है जिससे आपके फाइल का जो साइज है वो कम हो जाता है। जिसके बाद आप आसानी से इस फाइल को किसी को भी सेंड कर सकते हैं। अगर आपको पहचानना है की कौन सा फाइल RAR है, कौन सा फाइल ZIP फाइल है तो बहुत आसान है। बस आपको उस फाइल के लास्ट में देखना होगा। उसका जो एक्स्टेन्शन होगा वो .zip होगा। अगर .rar है तो इसका मतलब ये है की ये एक तरह का ज़िप फाइल है। अगर इसका जो फाइल फॉरमैट .rar हैं, है तो ये एक तरह कार RAR फाइल है।
तो इस तरह आप सिर्फ और आर फाइल की पहचान कर सकते हैं। आपने देखा होगा आप इंटरनेट से जीतने भी फाइल्स को डाउनलोड करते हैं तो वहाँ पर आपको ज्यादातर ज़िप या फिर आर फाइल का फॉर्मैलटी मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जीप और आर फाइल इंटरनेट से बहुत फास्ट डाउनलोड होता है। ये सिक्योर होते हैं और आपके फाइल को करप्ट होने से भी बचाते हैं। तो अब आपको समझ में आ गया होगा की आखिर में ये ZIP और RAR फाइल होता क्या है? आइए अब हम सीखते हैं कि कैसे आप अपने कंप्यूटर फिर लैपटॉप सिस्टम में ZIP और RAR फाइल को डाइरेक्टली ओपन कर सकते हैं तो इसके लिए हम सीधा कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पे चलते हैं।
ज़िप और आर फाइल को ओपन करने के लिए फिर क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है WINRAR आप इसे हमारे ब्लॉक से डाइरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं। तो जैसे ही आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं सिंपल अपने कंप्यूटर लैपटॉप सिस्टम में इन्स्टॉल कर लीजिये। मैंने पहले से इंस्टॉल कर रखा है तो मैं इन्स्टॉल नहीं करने वाला तो उसके बाद अगर आपको किसी फाइल सको एक ज़िप फाइल में फेल आर फाइल में कन्वर्ट करना है तो सिम्पली पहले उस फाइल को सिलैक्ट कर लीजिये। जैसे ही आप इस फाइल को सिलेक् ट कर लेते है फॉर एग्ज़ैम्पल यहाँ पे मैंने दो फाइल सिलैक्ट कर लिया है उसके बाद आपको राइट क्लिक करना है। राइट क्लिक करने के बाद आपको सिम्पली यहाँ पर ऐड टु आर की पिक क्लिक करना है या फिर आप चाहे तो सिम्पली डाइरेक्टली सेन्ड टू पे क्लिक करके इस फाइल को फाइल बना सकते हैं।
लेकिन अगर आप इसे रार फाइल बनाना चाहते हैं तो आपको सिम्पली ऐड टु आर की पे क्लिक करना है। ध्यान है ये ऑप्शन आपको सॉफ्ट इन्स्टॉल करने के बाद ही मिलेगा तो आपको सिम्पली ऐड तो आर्की पे क्लिक करना है। तो जैसे ही आप इस पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको आर का एक फॉर्मेट मिलेंगे तो आपको सिम्पली सिलैक्ट करना है। आप चाहते हैं फाइव चाहते हैं या फिर चाहते हैं तो अगर आप चाहते तो आपको सिम्पली ZIP पे क्लिक करना है और उसके बाद सिम्पली ओके पे क्लिक करना है। तो जैसे ही आप पे क्लिक करेंगे तो आपके ये दोनों फाइल एक ज़िप फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा। तो यहाँ पर आप देख सकते हैं ये ज़िप फाइल में कन्वर्ट हो चुका है। उसके बाद आपको ओपन करने के लिए सिम्पली इस पे डबल क्लिक करना है। तो जैसे ही आप डबल क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आप अंतर की साइड देख सकते हैं। यहाँ पर आपको वहीं दोनों फ़ोल्डर मिलेंगे जो आपको यहाँ पर मिलते हैं तो आप इसे चाहे तो ओपन कर सकते हैं।
इसके बाद आप आपको क्या करना है? इस फाइल को आपको यूज़ करने के लिए सिम्पली एक्स्ट्रैक्ट करना होगा तो आपको सिम्पली क्या करना है? यहाँ सिम्पली एक्स्ट्रैक्ट पे क्लिक करना है उसके बाद आपको यहाँ पे DESKTOP क्लिक करना है। तो जैसे ही आप डेस्कटॉप पे क्लिक करने के बाद आपको ओके पे क्लिक करना है तो आप ओके पे क्लिक करते हैं। आप को जो फाइल है वो एक्स्ट्रैक्ट हो जाएगा। तो यहाँ पर पहले हम इस फाइल को डिलीट कर देते हैं ताकि ये कॉपी ना बन जाए तो यहाँ पर हमने इस फाइल को डिलीट कर दिया और उसके बाद यहाँ पर हम इसे एक्स्ट्रैक्ट कर लेते हैं। डेस्क टॉप पे औरो पी पे क्लिक करते हैं तो जैसे ही आप ओके पे क्लिक करते हैं तो यहाँ पर आप देख सकते हैं ये दोनों फाइल आपको मिल गए तो इस तरह आप ZIP या फिर RAR फाइल को क्रिएट कर सकते हैं और ओपन कर सकते हैं। ध्यान रहे अगर आपको रेर फाइल ओपन करना है तो ये सॉफ्टवेर आपको जरूर इन्स्टॉल करना होगा। अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में।
CONCLUSION
तो दोस्तों आपने देखा की कितनी आसानी से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप सिस्टम में ज़िप फाइल या फिर फाइल को क्रिएट कर सकते हैं और इसे ओपन कर सकते हैं। आई होप आपको ये INFORMATION पसंद आया होगा तो दोस्त इतना ही POST पसंद आये तो SUPPORT जरूर करें, शेर भी करें मन में कई सवाल तो नीचे कमेंट करें और अगर आपने मुझे FOLLOW नहीं किया तो आप INSTAGRAM मैं जाके फ़ॉलो कर सकते हैं।
गुड बाइ।
